Wednesday, January 11, 2012

हम बदल जाते है


साहिलों को नजदीकियों की फिकर,
होसलो को ताकत की फिकर,
न जाने कौन से रास्ते पर,
हम बदल जाते है.

डर तब भी लगती थी.
दिल तब भी जलता था,
वक़्त के तकाजों की कसम,
हम बदल जाते है.

मस्त होना, होकर जीना,
ये हमारी दिल की आरजू है,
नए नए रास्तो पर अक्सर,
हम बदल जाते है.

चलते है हम अपनी धुन में,
या गलियों की पगडंडियों में,
ये रास्तो के फासलों में अक्सर,
हम बदल जाते है.

Tuesday, January 10, 2012

रोज की जंग

आज के दिन की ये मज़बूरी है,
जिन्दा रहना बेहद जरुरी है,
खुशियों की चादर इतनी तंग है,
फिर भी उसे पाने की जंग है.

मैंने मौसम की दस्तूर देखी है,
जुदाई होते मैंने दूर देखी है,
इसके जुबाँ पे अपना नाम आ जाये
बस यही कहानी सदियों से बुन रखी है.

Tuesday, January 3, 2012

हरा हुआ एक दिल

हम जो हैं तुम्हारे साथ तो 
हर मुस्किल आसन है,
बदलते वक़्त की एक हम 
सिर्फ एक हम निशान है
बुझती हुई कसक के आगे,
मजबूरियों की लकीरें हैं,
दिल की हवस के आगे,
वक़्त की जंजीरे है,
वक़्त कटते कटते यहाँ 
खुशियों के परे होना भी,
अक्सर वक़्त भी थम जाता है,
बस तुम्हारे साथ का ख्वाहिस लिए,
इस दिल ने इतने जतन किये हैं,
मिल जाना एक पुरस्कार है,
या फिर हारा हुआ एक दिल है.

सहारा

बुझती हुई लो के तले,
हम अपने आप को देखते है,
ये मंजर कहीं खो न जाये
अक्सर हम यही सोचते है,
बदल जाती है एक पल में जिंदगी सबकी
उस पल को भुलाने की कोशिश करते है,
उस चाँद के दीदार के लिए हम
वो तारा बनना चाहते है
बुझती दियो को हाथो का सहारा चाहिए,
वही हाथो का सहारा बनना चाहते है,
बीच मजधार में तुम छोड़ कर चले जाओ बेसक,
हम वो नाव की मजधार बनना चाहते है. 

इतनी तकलीफ न होती

मुझको यकिन है, तुम ही हो वो,
जिसे मैं हर कदम ढूंढ़ रहा हूँ,
अपने दिल की आवाज, अपने आप में सुन रहा हूँ,
केवल कहने से नहीं होता कोई अपना,
विश्वास भी बहुत बड़ी बात होती है,
अक्सर एक विश्वासघात ही दिल को,
सबसे बड़ी चोट देती है,
लेकिन जब दिल ही दिल की 
बात समझने से इनकार करता है,
तो दिल कितना उदास होता है,
तो दिल कितना मायूस होता है,
फिर भी इस दिल को समझने वाला,
कोई नही है इस जहां में,
कोई समझ लेता इस दिल को तो इतनी 
तकलीफ न होती, तकलीफ न होती.